उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने विवादित स्थल पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 17 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।*  जिला अधिकारी डॉ इंद्र मणि त्रिपाठी ने गुरुवार को प्रशासनिक अमले के साथ पहुंच कर विवादित स्थल पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया। शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दोनों पक्षों को शांति भंग की कार्रवाई में पाबंद करने का हुक्म सुनाया। मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सबलपुर का है जहां पर एक पक्ष ने मंदिर की जमीन पर नाजायज कब्जा कर रखा था। बताया जाता है कि, जिला अधिकारी ने अजीतमल क्षेत्र के अंतर्गत सांफर चौकी के तहत विवादित स्थलों के चिन्हीकरण के लिए तहसील प्रशासन को रिपोर्ट देने के लिए कहा था। इसी सापेक्ष में कानूनगो अमित तिवारी, लेखपाल विनय कुमार, सत्यम गुप्ता, जितेंद्र यादव, सांफर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर आधार, सबलपुर आदि ग्रामों में विवादित जगह का चिन्हीकरण करने के लिए गुरुवार को पहुंच कर विवादित जगहों को चिन्हित करने का काम किया।                                                .सबलपुर निवासी मुन्नीलाल गुप्ता पुत्र बदलू प्रसाद गुप्ता ने जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि,वह ग्राम में स्थित ज्वाला देवी विराजमान राम लला विराजमान मंदिर के सर्वाकार हैं ।करीब 25 वर्ष पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान ठाकुर शिवनाथ सिंह ने ग्राम पंचायत की 38/45 फीट जगह भूमि प्रबंध समिति की सहमत से मंदिर को दान में दी थी जिसका राजस्व अभिलेखों में भी जिक्र है । जिस पर नाम दर्ज विपक्षियों ने कब्जा कर रखा है । लकड़ी के गट्ठर और फूंस आदि डालकर जानवर बांधकर तथा शौचालय बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था । वहीं सरकारी इंडिया मार्का नल को भी उसने अपने घेरे में ले लिया है । तथा उल्टे विपक्षी ने सिविल कोर्ट में मामला दायर कर दिया था वह भी उसका खारिज हो चुका है । जिस समय तहसील प्रशासन के लोग पैमाइश कर रहे थे उसी समय यकाएक जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर, एसडीएम अजीतमल गरिमा सोनकिया, जिला सूचना अधिकारी संजय त्रिपाठी, बीडीओ अतुल यादव, सचिव योगेंद्र सिंह,अजीतमल कोतवाली निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ उपरोक्त विवादित स्थल ग्राम सबलपुर पहुंचे।                                             .दोनों पक्षों से कागजात मांगे और लेखपाल से नक्शा नजरी दिखाने को कहा इस पर दोनों पक्षों ने कागजात दिखाएं तो आरोपी कब्जेदार बैनामा की जगह नोटरी को दिखाया इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि, तुमने स्टांप की चोरी कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई है। वहीं जरीब डालकर नाप जोख करवाई तो उसने अपनी हद से ज्यादा जगह पर अतिक्रमण कर रखा था। इस पर उन्होंने तत्काल आरोपी के अवैध रूप से रखे लकड़ी के गट्ठर, करबी, फूंस आदि को तत्काल हटवाया अवैध रूप से बने शौचालय को तुड़वाने का फरमान सुनाया तथा मौजूद बीडियो को दूसरा शौचालय देने के लिए कहा और उसे ताकीद की यह शौचालय अपनी हद में ही बनाएगा। तथा दोनों पक्षों को शांति भांग की कार्रवाई में पाबंद करने के लिए कोतवाली निरीक्षक को आदेश दिया। एक बातचीत में जिला अधिकारी ने बताया आरोपी अवैध कब्जा किए हुए हैं इसी के साथ उक्त जगह के किनारे स्थित तालाब की नाप जोख कराने के लिए तहसील प्रशासन को आगाह किया तथा बीडियो से मनरेगा के अंतर्गत इसकी साफ सफाई करवाने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने लगभग 1 घंटे तक रुक कर स्थिति का अवलोकन किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button