बारह नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 12 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त लोग अदालत के सफल आयोजन के लिए आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में बैंक व विद्युत की पीआरई ट्रायल बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सुनील कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैंक के कर्मचारी को निर्देशित किया गया, कि वह अधिक से अधिक मामलों में नोटिस बनाकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में सुनील कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हो रही है एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चंद्रा के साथ विद्युत विभाग के अधिवक्ता मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे।