पहलवान बाबा का मंदिर मे स्थापना

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क कृष्णा शर्मा बलिया
नगरा बलिया. क्षेत्र के ढेकवारी गांव के पास स्थित पहलवान बाबा के स्थान का जिर्णोद्धार मन्दिर बनाकर विधि विधान से स्थापना किया गया. ढेकवारी गाँव के पूरब सिवान मे जलाशय के पास प्राचीन ब्रह्म देव पहलवान वीर बाबा के स्थान के पास उपर सरकार के सेवा निवृत्ति मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी सोमारी राम नेतृत्व में नवनिर्मित मन्दिर मे भजन के पश्चात स्थापित किया गया. इस अवसर पर आए पंथी लोगो द्वारा शनिवार को भजन कीर्तन के साथ पूजा पाठ करके रविवार को हवन पूजन किए. इसके बाद गणमान्य लोगों को अंगवस्त्रम से सम्मानित कर जन समुदाय को महा प्रसाद ग्रहण कराया गया. गंगाधारी, दहारी, शिव मुनि, रुप चन्द, रजिन्दर, सूरखूर, पुरारी पाण्डेय, श्रीराम मास्टर पुजारी, शिवमंगल, कोमल, अमावश, मनोज, सिहासन यादव, तेतरी देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, सुमन पाण्डेय, लचिया देवी आदि रहे.