उत्तर प्रदेशलखनऊ

रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन यात्री घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री शाहजहांपुर

–दुर्घटना की खबर मिलते घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी

शाहजहांपुर। खुटार से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर की पुलिया के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही आनन फानन में कई एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें बस चालक व परिचालक एवं दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और घायलों को बेहतर इलाज देने के जिला प्रशासन को निर्देशित दिए। जिस पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह मौके पर पंहुचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी पुवायां को निर्देश दिए कि घटना की जांच आख्या शीघ्र प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता भी दिलाई जाएगी। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना भी की निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी पुवायां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button