भगवान राम के जन्म उत्सव पर हुई पुष्प बरसा

भए प्रगट कृपाला दीन दयाला को सुनते ही भक्तों में फैला उल्लास
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
श्री हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में बर्तन बाजार में चल रही श्री राम कथा के तृतीय दिवस की पावन कथा में श्री चित्रकूट धाम के महाराज पंडित परम श्रद्धेय श्री विमलेश त्रिवेदी ने भगवान राम के अवतार के प्रमुख पांच कारण बताये
जब जब होय धर्म की हानि होती है तब भगवान धर्म की स्थापना के लिए अवतार लेते है आज भगवान के अवतार श्री राम जन्म की कथा सुनाई एवं श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया पुष्प एवं इत्र की बारिश की गयीवही भक्तों के द्वारा भगवान राम के जन्म उत्सव की बधाई पर लोगों के द्वारा नृत्य भी किया गया वही श्रद्धेय परम आचार पंडित विमलेश त्रिपाठी के द्वारा भक्तों के ऊपर मंच से पुष्प वर्षा की गई
श्री हनुमान बाल मंडल से सदस्यों द्वारा भक्तो में बधाई बाटी गयी एवं आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर ध्रुव ओमर,विनी ओमर,प्रदीप गौङ बालमुकुंद,पवन,अमित,संजय,कपिल,आशीष,श्याम जी ओमर,चंदन, रजत,लल्लू लाल,अनुराग वर्मा,आकाश गुप्ता