उत्तर प्रदेश

बीघापुर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां में नवीन नामांकन बढ़ाने में दिया बल

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव विकास खंड बीघापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां मेंनवीन नामांकन बढाने हेतु,गत वर्ष कक्षा 6,7,8 में सर्वाधिक उपस्थित रहने
कक्षा मे प्रथम ,द्वितीय, त्रितीय स्थान प्राप्त करने
सांस्कृतिक गतिविधि मे अच्छा प्रदर्शन
करने वाले बालक बालिकाओ को
उनके माता पिता,अभिभावक की उपस्थित मे पुरस्कृत किया गया
स्कूल प्रतिदिन आने,अपने गांव एव आसपास के बच्चों को बेसिक स्कूलो मे नामांकित कराने की अपील की गई
शिक्षा के महत्व को बताया गया।
स्कूल स्टाफ द्वारा
कक्षा 8 के सभी बच्चों को टिफिन
एव अन्य सभी बच्चो को एक मल्टीपरपज नोट बुक
देकर उत्साहवर्धन किया गया।
  इस अवसर पर बंधवा प्राथमिक विद्यालय की प्रशि आरती ,सशि गरिमा प्राथमिक अकवाबाद प्रशि
रजनीश ,नाना पूर्व प्रधान,स्कूल के शिक्षक
राजेन्द्र बाबू,शैलकुमारी,शिखा सिंह ,जयन्त, नीलम,रेखापाल
पंचायत सहायक वीरेंद्र सिंह,  पंचायत सचिव ,बच्चो के अभिभावक, व सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे
स्कूल के प्रशि एव उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बीघापुर के अध्यक्ष विश्व नाथ सिंह द्वारा आये हुए सम्मानित जनो का आभार व्यक्त कर नामांकन बढाने एव बच्चों को प्रतिदिन स्कूल समय से भेजने की अपील की गई आयोजित कार्यक्रम समापन बाद कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आज देश स्तंभ है इस कायरता पूर्ण कार्यवाही के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान शासन व सेना जिम्मेदार है जो देश से  उसकी ऐसी हरकतें उसे नेस्तनाबूद कर देगी भारत सरकार माफ नहीं करेगी प्राथमिक शिक्षक संघ बीघापुर के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चों के साथ पहलगाम के दर्दनाक घटनाक्रम पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button