स्व रामशरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर खेल महोत्सव के आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह!

Breaking
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के श्री चंन्द्रिका देवी इंटर कालेज तनगापुर उन्नाव मे स्वर्गीय रामशरण सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर खेल महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गयी, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे इसी विद्यालय के पूर्व छात्र राष्ट्रीय स्तर पर जनपद को गौरवान्वित करने वाले सुविख्यात समाजसेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्प फाउंडेशन पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे जिन्होंने बॉलीबाल प्रतियोगिता मे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व विजेता टीम 12D के कप्तान कुलदीप सिंह को ट्राफी सौपी व उपविजेता टीम 9C के कप्तान व खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया,बॉलीबाल प्रतियोगिता मे रेफरी की भूमिका मंगल मास्टर व रामनेत्र सिंह ने निभायी,कार्यक्रम मे बोलते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यालय के बच्चों से अपने इसी विद्यालय के शिक्षकों के साथ बच्चों के साथ पुरानी यादें साझा की,बच्चे भी अपने विद्यालय के पूर्व छात्र को अपने बींच पाकर बहुत खुश हुवे व उनका तालियां बजाकर स्वागत किया,पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी सफलता मे श्री चंद्रिका देवी इंटर कालेज के गुरुजनो व प्रबंध समिति को दिया व भविष्य मे उनके लिये अपने विद्यालय के साथ शिक्षा जगत मे कोई भी सहयोग होगा तो उसमे वह सदैव साथ खड़े रहेंगे, आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय परिवार के संरक्षक मुन्ना सिंह अवधूत जी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके अंगवस्त्र भेंट करके भगवान खाटू श्याम की प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से रामकरन सिंह, के के सिंह, माधव सिंह,प्रधानाचार्य सुशील, प्रमोद सिंह, सुखराज, मंगल वर्मा, शिवमोहन, रामरतन पाल, मानवेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामजी यादव, पंकज सिंह आदि रहे।






