वकील के साथ सिपाही ने की अभद्रता, अधिवक्ताओं में आक्रोश

कार्रवाई के आश्वासन पर माने*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 23 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरसेन निवासी एक अधिवक्ता के साथ सिपाही ने अभद्रता कर हाथापाई कर दी। जब अधिवक्ता ने यह बात अपने साथियों को बताई तो वकील आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए। इसके बाद सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील मान गये।
भरसेन गांव निवासी सोनल सिंह मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे अपने घर से निकलकर कचहरी की ओर जा रहा था। जैसे युवक कखावतू के समीप स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास पहुंचा कि तभी आगे जा रही यूपी 112 की गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए। जिससे सोनल सिंह की बाइक फिसल गई। सोनल सिंह ने बताया कि इस पर उसने शिकायत की तो सिपाही शिवम सिंह ने उससे अभद्रता करने लगा। इसके बाद हाथापाई पर उतर आया। सोनल सिंह ने कचहरी में आकर यह बात अपने अधिवक्ता साथियों को बताया तो वकील आक्रोशित हो गये और सड़क पर उतर आए। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी द्वारा उसकी पिटाई की गई है। इसके बाद सीओ एमपी सिंह व कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी मौके पर पहुंचे और वकीलों से वार्ता की। सीओ ने निलंबन का आश्वासन दिया। इसके बाद वकील मान गयें। कोतवाल भूपेंद्र राठी ने बताया की सिपाही के निलंबन की रिपोर्ट भेजी गई है।