शिक्षा से बंचित मलीन बस्ती के गरीब बच्चों मे वितरित किया पठन सामग्री

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
gt 70035
नगरा। श्री सारथी सेवा संस्थान के तत्वाधान में मंगलवार को सायंकाल नगर पंचायत नगरा के बसफोर व मुसहर बस्ती के शिक्षा से वंचित गरीब बच्चो को शिक्षित करने के उद्देश्य से पठन पाठन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय अस्पताल आजमगढ़ ब्लड बैंक के राज नारायण गिरि ने पाठ्य सामग्री वितरित करने के उपरांत कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, शिक्षा वह साधन है जो व्यक्ति को सफल व महान बनाती है। बच्चे कल के भविष्य है। बेहतर शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव है। संस्थान के संस्थापक संजीव कुमार गिरि ने कहा कि श्री सारथी सेवा संस्थान के तरफ से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक पहल द उड़ान शुरू की गई है। जिसमें गरीब बच्चो को मुफ्त पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। द उड़ान के संयोजक अवितेष सिंह रोशन ने कहा कि संस्था द्वारा आज पहले शाखा का शुभारम्भ किया गया है। शीघ्र ही ब्लॉक और तहसील स्तर पर गरीब बच्चो को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने तीन दर्जन से अधिक गरीब बच्चो को कॉपी, पेंसिल, इरेजर सहित पाठ्य सामग्री वितरित किया। मौके पर वशिष्ठ नारायण पांडेय, सौरभ किशोर मिश्र, अभिषेक सिंह, रोहित शर्मा, सुधांशु सिंह, अनिल तिवारी, ओके जायसवाल, अमित राव आदि उपस्थित रहे। संचालन उड़ान के सह संयोजक धनजी पांडेय ने किया।