उत्तर प्रदेशलखनऊ
कमानी टूटने से अनियंत्रित ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक व परिचालक

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
18 मई 2023
#फफूँद,औरैया।
कस्बे के अछल्दा बाईपास मोड़ के पास गुरुवार की भोर सुबह तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। चालक, क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
बुधवार की रात्रि में जालौन की खरका घाट से मौरम लाद कर एक लेकर ट्रक तिर्वा जा रहा था। गुरुवार की भोर सुबह अछल्दा मार्ग से जैसे ही फफूंद दिबियापुर बाईपास के पास ट्रक अनियंत्रित होकर रोड पर वह पलट गया। ट्रक चालक तिर्वा निवासी मोहित ने बताया कि ट्रक की कमानी का पटरा अचानक टूट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया था। हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर राहुल ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली।