अमर शहीद स्मारक विद्यालय महेश खेड़ा विद्यालय के बच्चों ने विश्वव्यापी नशा मुक्ति अभियान चलाया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन अंतर्गत अमर शहीद रामलखन सिंह स्मारक विद्यालय महेश खेड़ा मे सांसद मोहनलाल गंज केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा चलाए जा रहे विश्व व्यापी नशा मुक्ति अभियान को गति प्रदान करने हेतु बच्चों को जागरूक किया ब्लाक प्रमुख पुष्पा पवन पासवान के नेतृत्व में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बीघापुर प्रकाश सिंह, भोले सिंह प्रधान वैगुलाल खेड़ा ,ब्लाक प्रमुख पति पवन पासवान ,
अंशु सिंह भर्थी पुर, पिंटू मिश्रा सगवर, द्वारा तहसील बीघापुर स्थित अमर शहीद राम लखन सिंह स्मारक विद्यालय महेश खेड़ा उन्नाव में शपथ दिलाई गई जिसमे प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंधक अरिदमन सिंह शगुन, प्रधानाचार्य संदीप पटेल , सचिन , अरूण यादव , एवम समस्त विद्यालय परिवार एवम राजकीय हाई स्कूल खरझारा से सहयोगी अध्यापक विवेक दीक्षित , अश्विन कुमार , प्रदीप सिंह एवं सभी बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे! इस दौरान विद्यालय प्रबंधक द्वारा नशा मुक्ति अभियान पर प्रकाश डाला गया एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह द्वारा नशे से होने वाले हानियों के विषय में बताया एवं राजकीय हाईस्कूल खरझारा के अध्यापक विवेक दीक्षित द्वारा सभी को नशा मुक्त रहने एवं नशे संलिप्त रहने वाले व्यक्ति को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई!