उत्तर प्रदेशलखनऊ

खनन की सूचना पर एस. डी.एम्.कंचौसी पहुंचे।

लंबे समय से हो रहा मिट्टी खनन

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

कंचौसी नहर पटरी व माईनर के आसपास सिचाई विभाग की भूमि पर लम्बे समय से चोरी छुपे हो रही अवैध खनन की लोगो द्वारा की गई शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश सिंह व नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी को कंचौसी नहर पुल के पश्चिम तरफ मौके पर भेज कर मौका मुआयना कराया जहां खनन करने वाले मशीने व टैक्टर पहले से नदारत थे । एस डी एम ने पतार झाडी के पीछे खोदी गई मिटटी को बारीक से देखने के साथ ही लोगो से पूंछताछ की उन्होने बताया कि वह अवैध खनन करने वालो का पता लगा कर शीघ्र जिलाधिकारी को रिपोर्ट देकर कार्यवाही करायेंगे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button