ईट भटटा मजदूरों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

मजदूरी मॉगने पर दी गई जानकारी से मारने की धमकी
ग्लोबल टाइम्स -7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौड़
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
मंगलवार को एक दर्जन श्रमिकों ने पुलिस अधीक्षक को ईट भट्टा संचालक के खिलाफ मजदूरी ना देने की शिकायत की श्रमिक चरनदास ,पूरनलाल ,श्री चंद ,करन सिंह, मूलचंद ,भूपेंद्र, विशाखा ,जय बाई, शिवानी, संध्या, श्याम आदि करही थाना जरिया हमीरपुर ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के गॉव गिरधरपुर के पास स्टार ज्योति ईट भट्टा है जहांगीरपुर निवासी मालिक राशिद अली उर्फ बॉबी डेढ़ लाख रुपए मजदूरी नहीं दे रहा है जब मजदूरी मांगने जाते हैं तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा देता है 1 जून को आधा रुपया देकर भगा दिया था जबकि सटटी थाने के दरोगा जयंत फौजदार की मौजूदगी में मजदूरों को आधा रुपया देकर टरका दिया था वही जब मजदूरों ने 1 माह बाद भट्टा संचालक से बचे हुए रुपए मांगे तो भट्टा मालिक ने मजदूरों को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जबकि अपराधी के खिलाफ कानपुर देहात से लेकर जालौन के कालपी थाने में लूट रोड होल्ड 354 307 308 गैंगस्टर जान से मारने की धमकी के लगभग दो दर्जन से ज्यादा मुकदमा पंजीकृत है अपराधी होने के बावजूद भी मजदूरों को धमका रहा है फिर भी कानपुर देहात की पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है जब्ती उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए दिन अपराधियों पर तंज कस रहे हैं लेकिन वही कानपुर देहात के सटटी थाना क्षेत्र जहांगीर पुर निवासी राशिद अली उर्फ बॉबी ने बचपन से ही अपराध की दुनिया में पैर पसार कर कानपुर देहात से लेकर जालौन जिला में भी खूब नाम कमाया मंगलवार को हमीरपुर के मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में अपना माथा टेका लेकिन मजदूरों की मजदूरी कब मिलेगी ऐसे में एक अपराधी गरीब मजदूरों को जान से मारने की धमकी दे रहा है पुलिस प्रशासन अपराधी के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी 2 माह पहले पुखरायां कस्बा निवासी एक भाजपा नेता के 1600000 रुपए के लेन-देन में अपराधी ने लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी दी थी वही भोगनीपुर थाना पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था ऐसे में कानपुर देहात की पुलिस की हीला हवाली से अपराधी बेलगाम होता जा रहा है मंगलवार को मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस ने बताया कि हमीरपुर के मजदूरों ने लिखित शिकायत दी है जांच करके अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
 
				 
					 
					




