मंदिर में चोरों ने पांच घंटे चुरा कर फरार

पुलिस पुजारियों से कर रही है जांच पड़ताल.
Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network
फतेहपुर जिले के थारियाव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जय मां आनंदी देवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने बीती रात पांच पीतल के घंटे हजारों रुपये कीमत के लेकर हुए रफूचक्कर! पुलिस मामले पर कर रही है जांच पड़ताल !
थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा सराय सईद खां गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात मंदिर में लगे पांच घंटे लेकर फरार हो गए! पुजारियों ने बताया कि लगभग एक कुंटल वजन घंटे चोर चुरा कर ले गए हैं!जिसकी हजारों रुपये कीमत के बताए जा रहे हैं!भोर पहर जब मंदिर के पुजारी भुनानंद पुजारी की नींद खुली तो देखा मंदिर के अंदर से पांच घंटे गायब हैं! पुजारी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर आकर देखा गया तो पुजारी ने आसपास के लोगों को बतायाकि रात कोई चोर घंटे चुरा ले गया है!पुलिस को सूचना दी गई!मौके पर थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह व हस्वा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह ने एक संदिग्ध पुजारी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है!जो कि अभी एक महीना पहले मंदिर में एक नया पुजारी आया था! दूसरे पुजारी से और पहले पुजारी के बीच मंदिर मालिकाना हक को लेकर झगड़ा अक्सर होता था! तभी पुलिस ने नए आए पुजारी को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में पुजारी से पुछताछ किया जा रहा है!