लखनऊ
मंधना चौराहे पर नगर बस एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

GT 7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
कानपुर बिठूर के मंधाना चौराहे पर कानपुर महानगर बस सेवा रूट नंबर दो के तत्वाधान में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया झंडा रोहण के बाद मंच संचालन कर रहे मनोज तिवारी के राष्ट्रीय गीतों से झूम उठे भक्त वाहन स्वामी व चालक परिचालक ने एक दूसरे को पहनाई माला जय हिंद जय भारत भारत माता की जय की रहीं गूंज वाहन स्वामियों ने एक दूसरे को डायरी भेंट कर किया सम्मान वहीं उपस्थित लोगों को लड्डू बिस्कुट चाय लंच पैकेट आदि का किया गया वितरण इस मौके पर मनोज तिवारी विपिन भाटिया गुड्डू शुक्ला विजय राजपूत संदीप शुक्ला उपेंद्र मिश्रा प्रदीप शुक्ला घनश्याम मिश्रा बाबूलाल त्रिपाठी प्रदीप त्रिपाठी कल्लू अवस्थी पप्पन मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे