कैलई ग्राम पंचायत में मानक की अनदेखी कर बनाई जा रही है!

नाली व इंटरलॉकिंग ग्रामीणों ने गड़बड़ी देखकर काम रोकवाने को कहा।
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश। । कानपुर देहात ब्लाक मलासा के ग्राम पंचायत कैलई में ईट के खडंजे के ऊपर मिट्टी डाल कर की जा रही है इंटरलाकिंग व बिना मानक के अंतर्गत, व अनुसार विकास कार्य की जा रही है गड़बड़ी में सुधार लाने के लिए लोगों ने यूपी सरकार व केंद सरकार से मांग है ।माननीय श्री योगी आदित्य नाथ सिंह व प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी महोदय ने स्वच्छ मिशन भारत साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है वही पर सरकारी पैसो का पलीता लगाया जा रहा है व उगादी जमकर कमीशन खोरी के खेल खेला जाता है ।ग्राम पंचायत कैलई में विकास कार्यो में दिखी लीपापोती करने वाले व कमीशन खोरी करते हुए सरकारी पैसे का बंदरबाट करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव सहित ठेकेदार इन भ्रष्टचार करने वाले लोगों के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसेगे व कब होगी कार्यवाही इस ग्राम पंचायत कैलई में शासन व प्रशासन जांच करके जो सरकारी पैसो का पलीता लगाया जा रहा है उस रोका जा सके, उन पर उचित से उचित कार्यवाही करने की मांग है ग्रामीणों की ताकि आगे गलत सरकारी पैसो का दुरूपयोग न करे, या ऐसी गलती कोई भी अधिकारी या ठेकेदार, प्रधान, व अन्य लोग न कर सके ।सही तरह से जाँच करें और मानक के अंतर्गत कार्य किया जाये जो बराबर मात्रा में बालू गिट्टी सीमेंट, पानी की मात्रा हो उसकी बनी इंटरलाकिंग या सड़क दायजा दिनों चलेगी, इस समय बिना मानक इंटरलाकिंग खरीदकर लाते उसमे भी मानक के अंतर्गत नहीं करते हैं जब मिट्टी डालकर उसके ऊपर इंटरलाकिंग की जा रही है जब बरसात में मिट्टी बह जायेगी जब इंटरलाकिंग जल्दी टूट जाती हैं, इससे सरकारी संपत्ति का पलीता लगाया जा रहा है






