उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिससे युवक हुई मौत ।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा

प्रयागराज माण्डा गाँव के भारतगंज कस्बें के शुक्रवारी बाजार निवासी मोहम्मद आदिल (22) पुत्र अनवार आलम की ट्रेन के सामने कूदने से कटकर मौत हो गई। मांडारोड रेलवे स्टेशन के मिसिरताली गांव के सामने युवक ने शनिवार दोपहर को ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जिससे युवक की कटकर मौत हो गई जब यह जानकारी परिजनों को हुई तो कोलाहल मौके पर पहुंचे और शिनाख्त हुई । आदिल दैनिक करते हुए मजदूरी सिलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था वह दो भाईयों में बड़ा था मुंबई से वह लगभग 5 दिन पहले ही आया था और बीमारी से परेशान था और आर्थिक तंगी जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया जब यह सूचना परिजनों को हुई तो सभी लोग वहां पहुंच गए क्षेत्र गमहीन हो गया सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। तितर-बितर हुए शव को एकत्रित कर जीआरपी पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button