लखनऊ

09 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क हरदोई,लखनऊ उत्तर प्रदेश ।
.
विपिन कुमार

हरदोई: अपर जिला जज प्रीती श्रीवास्तव के द्वारा 09 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से वादों का निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद न्यायालय के केंद्रीय सभागार में न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि 09 मार्च 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते योग्य आपराधिक मामले, धारा-138 एन0आई0 एक्ट , मोटर दुर्घटना मामले, वैवाहिक मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, विद्दुत एवं जल बिल (अशमनीय वादों को छोड़कर) सिविल वाद एवं राजस्व वाद आदि निस्तारण योग्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

अपर जिला जज द्वारा न्यायिक अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह-समझौता के आधार पर कराएं जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिला जज सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार, अच्छे लाल सरोज, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हेमेन्द्र कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, सी0जे0एम0 लाल बहादुर गोंड, सिविल जज (सी0डि0) तूलिका बंधू, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशु माली पाण्डेय, रश्मि चन्द्र, गोपाल यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप मणि, नेगी चौधरी, सिविल जज जू0डी0 जीशान खान, अपर सिविल जज जू0डी0 मो0 यूनिस, कीर्ति सिंह, साक्षी, लवलेश व विशाल दीक्षित उपस्थित रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button