उत्तर प्रदेशलखनऊ

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में मनाया बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन


Ashish singh
District correspondent
Global times 7news network fatehpur

फ़तेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती का 67 वां जन्मदिन कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाया गया। पार्टीजनों ने 67 किलो का भारी-भरकम केक काटकर जहां एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया वहीं बहन जी के दीर्घायु की कामना कर देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जोन प्रभारी प्रयागराज मंडल जगन्नाथ पाल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुरलीधर गौतम ने की। जन्मदिन मनाते हुए बसपाईयों ने बहन जी तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हों पचास हजार के नारे लगाये। उनकी दीर्घायु की उपस्थित लोगों ने कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य जोन प्रभारी श्री पाल ने कहा कि बसपा शासनकाल में सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया गया था लेकिन सपा व भाजपा सरकारों में पिछड़े व दलित वर्ग के साथ अत्याचार किया गया है। आज सभी लोग बसपा की ओर आस लगाकर देख रहे हैं। उन्होने सभी का आहवान किया कि निकाय चुनाव में जी-जान से जुट जायें और पार्टी के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशियों को जिताकर बहनजी के हाथों को मजबूती प्रदान करने का काम करें। जिससे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम फहराया जा सके। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने भी संबोधित कर बहन जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अय्यूब अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फरीद अहमद, मो. आसिफ एडवोकेट, अनवारूल हक, सिपाही लाल यादव, नीरज पासी, अनवार उल्ला खान, शब्बीर खान, गाज़ी अब्दुर रहमान गनी, बब्लू चौहान, वकील अहमद, वीर प्रकाश लोधी, सुरेश राही, धीरज कुमार, छोटे लाल निषाद, अमन सिंह यादव, मुस्तकीम बाबा, एहसान अहमद, अशोक मौर्य, इरशाद हुसैन, शोएब अहमद अरबी, राजेश गुप्ता, प्रकाश अंबेडकर, जगदीश पासी, परवेज, राम नारायण निषाद, विशनु पाल, सचिन पाल, दुर्गेश आदित्य, आकाश गुप्ता, पीके गौतम, साकिब भी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button