जिले में यातायात माह के तहत चलाया गया जनजागरूकता अभियान
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। आज मंगलवार 21 नवंबर 2022 को यातायात माह के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया चारू निगम के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद औरैया भरत पासवान के पर्यवेक्षण में जनपद में कार्रवाई बिंदुवार की गई है।
इसी के तहत टीआई केके मिश्र व आटीआई देवेंद्र शर्मा द्वारा एक्सेस पब्लिक स्कूल बाबरपुर अजीतमल औरैया के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों पालन करने के लिए जागरूक किया गया तथा यातायात संबंधी महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों के साथ रैली निकालकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों को रोककर उनसे हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने को प्रेरित किया गया तथा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु वादा कराया गया। सेंट साईं नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज साईं नगर दिबियापुर औरैया में यातायात माह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में टीएसआई श्री दिनेश सिंह द्वारा यातायात नियमों /संकेतों की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों व शिक्षकों को पंपलेट वितरित किए गए एवं स्कूल में लगे वाहनों मे से कुछ मे परिचालक नहीं थे इस संबंध में सेंट साईनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य से वार्ता कर परिचालको की व्यवस्था कराई गई जिससे बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया जा सके। साथ ही साथ चालकों व परिचालकों को यातायात संबंधी नियम/ संकेतों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेंट साईनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज साईं नगर दिबियापुर औरैया के प्रधानाचार्य एएम अग्रवाल, प्रबंधक मोहित, शिक्षक रजत पोरवाल, अक्षय राजपूत, प्रेम सिंह, हरगोविंद, सुभाष यादव, राहुल वर्मा व नीतीश कुमार एवं टीएसआई दिनेश सिंह व एचसीटीपी राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे। बिधूना क्षेत्र में पीएसआई कुलदीप कुमार द्वारा डॉक्टर विकास सैनी के साथ मिलकर सभी कर्मचारियों को फर्स्ट एड की जानकारी दी गई ताकि किसी भी घायल व्यक्ति को फर्स्ट ऐड दी जा सके। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा नारा दिया गया कि सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान।