बाढ़ से आवागन बाधित, विधायक ने पहुंचाई सामग्री

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर क्षेत्र के गंगा तलहटी में बसे गांव पसनियाखेड़ा व सीताराम खेड़ा गंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते टापू में तब्दील हो गए हैं । ग्राम सभा जयराजमऊ के दोनों मजरे में लगातार गंगा के जलस्तर में इजाफा है । धानीखेड़ा बाजार पहुंचने के लिए आना जाना पूरी तरह बंद हो गया है। गुरुवार को तहसील प्रशासन ने दो नावों का संचालन प्रारंभ करा दिया था। बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे दोनों गांव के लोगों को क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय जयराजमऊ पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री प्रदान किया। विधायक ने कहा कि किसी को खाद्यान्न सामग्री की कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी। इस दौरान एसडीएम क्षितिज शुक्ला, नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान सोनी सिंह, प्रधान पति रावेन्द्र सिंह लल्लन मौजूद रहे।