उत्तर प्रदेशलखनऊ

बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण के मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक आदि का होगा जरूरी

कानपुर देहात की ग़ाम पंचायतों में 8दिसम्बर से 12फरवरी तक दो चरणों में होगा आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दों पर जन जागरूकता बढ़ाने हेतु सूचना विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन 8 दिसंबर से 12 फरवरी तक दो चरणों में आयोजन किया जाना है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय संजय कुमार गुप्ता द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर किया गया।
सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शन के लिए राम श्री राजाराम सेवा समिति की नुक्कड़ नाटक टीम का चयन किया गया है। जिला समन्वयक अरुणेश सचान ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पांडेय के मार्ग दर्शन में कार्यालय द्वारा विभिन्न विकास खण्ड के विद्यालयों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों के लिए तिथि वार रोस्टर जारी कर दिया गया है साथ ही अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए एआरपी और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है।
जनपद के नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसआरजी अनन्त त्रिवेदी एआरपी नवजोत सिंह यादव अजय प्रताप सिंह प्रदीप सिंह रमेश मिश्रा करुणा शंकर शुक्ला राजीव कुमार प्रदीप प्रजापति राम प्रकाश संतोष वर्मा श्याम संपत पृथ्वी शिव शंकर आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button