फसलों में आवारा जानवर खदेड़ने का उलाहना देने पर मां बेटे को पीटा !
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। अमलियापुर्वा निवासी महिला के अपने खेतों पर खड़ी फसल में आवारा जानवर खदेड़ कर ले जाने का विरोध किए जाने पर कई दबंगों ने मिलकर मां बेटे को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया है। पीड़ित महिला द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलिया पुर्वा सरांँय खाती निवासी सावित्री देवी पत्नी राजेश कुमार दोहरे ने अछल्दा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीती रात पंकज कुमार पुत्र जय विलास, उदल कुमार जय विलास पुत्रगण फूलसिंह, सोकी लाल पुत्र प्रकाश निवासीगण बैलीपुर थाना अछल्दा आवारा जानवरों को खदेड़ कर उसके खेतों में खड़ी फसल में ले जाने लगे। जिसका द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त आरोपियों ने उसे व उसके पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






