तहसील मुख्यालय के पास जर्जर नीम का पेड़ गिर जाने से आधा दर्जन गुमटियां क्षतिग्रस्त।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008
प्रयागराज मेजा दोपहर के बाद आई हल्की आंधी में तहसील मुख्यालय के पास जर्जर नीम का पेड़ गिर जाने से आधा दर्जन गुमटियां क्षतिग्रस्त हो गई,जिससे रोजी रोटी का सहारा छिन जाने से दुकानदारों के सामने संकट के बादल मंडराने लगे।इसके अलावा एक इनोवा क्रेस्टा कार और दो मोटरसाइकिल दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।आपको बता दें कि यह वही नीम का पेड़ है जो विगत दिनों तेज आंधी में आधा भाग गिर जाने से एक दर्जन दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ था।वहीं आधा हिस्सा बचा सोमवार को हल्की आंधी में ही धराशाई हो गया।जिसमें बेगाना यादव,निलेश यादव,गुलाब यादव,सालिकराम,दिनेश पाल,अजय यादव उर्फ चच्चू की गुमटी पूरी तरह से दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।इसके अलावा दो मोटरसाइकिल और एक इनोवा क्रेस्टा एल आई सी टीम के सदस्य थे।उनके अनुसार वह एल आई सी बीमा के काम से मेजा आए थे।वह सभी पास की दुकान में बैठकर चाय पीने लगे।इतने में हल्की हवा के साथ बारिश होने लगी और देखते ही देखते जर्जर नीम का पेड़ धराशाई हो गया और अफरा – तफरी मैच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेजा पुलिस वन विभाग को मामले से अवगत कराया।वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ की कटिंग शुरू की और सड़क को साफ कराया।एक घंटे बाद सड़क से आवागमन बहल हो सका।यह घटना वन विभाग की लापरवाही से घटित हुई।बताते हैं कि व्यापारियों ने इसके पहले जब आधा हिस्सा पेड़ का गिरा था तभी आशंका व्यक्त करते हुए बचे हुए हिस्से को कटने की बात कही थी।इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।लेकिन वन विभाग है कि सुनता ही नहीं।जिसके चलते आज आधा दर्जन व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।फिलहाल वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग की कार्यशैली से नाखुश दिखे।