उत्तर प्रदेश

टोल प्लाजा पर रही पुलिस सक्रिय, वाहनो की की गयी सघन तलाशी

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 26 जून 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  जनपद इटावा के थाना बकेबर में हुये कथा वाचक के खिलाफ दर्ज हुये मुकदमे के बाद अराजक तत्वो द्वारा किये गये बबाल के बाद कातवाली क्षेत्र के अनन्तराम स्थिति टोल प्लाजा पर पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी। चौकी इन्चार्ज अनन्तराम सुधीर भरद्वाज ने एसआई जमाल शाह के साथ भारी पुलिस बल के साथ टोल प्लाजा पर गस्त किया एवं आने जाने वाले वाहनो की सघन चेंकिग अभियान चलाया। इटावा  जिले को जाने वाली गाड़ियो पर विशेष नजर रही और हर गाड़ी की चेंकिग की गयी। इस सम्बन्ध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित त्रिपाठी ने बताया कि टोल प्लाजा पर सघन चेंकिग अभियान चलाकर आने जाने वाले वाहनो की चेंकिग की गयी है। ऐतिहात  के तौर पर नजर रखने के लिये टोल प्लाजा पर पुलिस को सक्रिय किया गया था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button