30 किलो चांदी के सिंहासन में विराजमान किए जाएंगे लड्डू गोपाल

प्रथम वार्षिक जन्माष्टमी महोत्सव में किया जाएगा सात दिवसीय कार्यक्रम
सभी कार्यक्रम आनंदम कृपा फाऊंडेशन में किया जाएगा
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 11 अगस्त 2025
औरैया,प्रथम वार्षिक जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आनन्दम कृपा फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय श्री कृष्ण भागवत कथा व जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
आनन्दम कृपा फाउंडेशन के संस्थापक पंडित अंकुश तिवारी महाराज ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यमुना किनारे स्थित देवकली धाम के सामने श्री लड्डू गोपाल मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सोमवार यानि आज 11 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो देवकली मन्दिर प्रांगण से शुरू होकर श्री लड्डू गोपाल मंदिर में संपन्न होगी। कथा श्रवण का समय दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक होगा। इसके बाद 14 अगस्त को लड्डू गोपाल भगवान का सामूहिक महाभिषेक 1बजे संपन्न कराया जाएगा। 15 अगस्त को सुंदरकांड व झंडा रोहण कार्यक्रम होगा। उसी दिन प्रातः 8 बजे का सिंहासन पधरावनी कार्यक्रम होगा, जिसमें भगवान लड्डू गोपाल को लगभग 30 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा। 16 अगस्त को झूलन महोत्सव व 17 अगस्त को दही हांडी मटकी फोड़ उत्सव मनाया जाएगा। महाराज श्री ने समस्त श्रद्धालुओं से कार्यकम में आकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। इस दौरान संस्था के को-फाउंडर अंकित तिवारी, कवि गोपाल कृष्ण पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहें।