उत्तर प्रदेशलखनऊ

कर्रई गाँव मे सार्वजनिक शौचालय में पड़ा ताला !

खुले में शौच जाने को मजबूर महिलाएं और पुरुष

जगह-जगह नाली भरी है कूड़े से सड़कों पर वह रहा है कीचड़

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, ब्यरो फफूँद ओम कैलाश राजपूत।

फफूँद,औरैया। विकास खंड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत करही में बने सार्वजनिक शौचालय चालू ही नही हो पाया। सालों से बनकर तैयार शौचालय सिर्फ शोपीस बन कर रह गया है, जिससे ग्रामीण महिलाएं और पुरुष खुले में शौच जाते है। गाँव मे गंदगी भी फैली हुई है।


इसकी शिकायत ग्रामीणों ने महिला प्रधान व सचिव से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खुले में शौच जाने से रोकने के लिए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम सभाओं में लाखों रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गये हैं।

स्थानीय कर्रई गांव के लोगों का कहना है कि शौचालयों की देख-रेख का मासिक वेतन अवमुक्त होने के बाद भी लापरवाही की जा रही है। जिससे लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिल पाता है। शौचालय में ताला लटक रहा है। गांव के जैकी, प्रदीप, मुनेश, संजू, मनोज, सुरेश,ने बताया कि शौचालय का ताला ही नही खुलता व गाँव मे कई दिनों से सफाई भी नही हुई है नालियाँ कीचड़ से बजबजा रही है सड़कों पर कीचड़ वह रहा है। जब कोई अधिकारी गांव में आता है तो ताला खोल दिया जाता है। खण्डविकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो जाँच करवाकर करवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button