उत्तर प्रदेश

पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्प फाउंडेशन के द्वारा विशाल अदभुत रक्षाबंधन महोत्सव आयोजित

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

भाई बहन के अटूट प्रेम के पावन पर्व का त्यौहार रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य मे बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय सुमेरपुर मे सुविख्यात समाजसेवक राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्प फाउंडेशन पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार को महापर्व के रूप एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे विधानसभा भगवन्तनगर के हर ग्रामीण पंचायत से हर मोहल्ले से बहनों की भारी भीड़ उमड़ी कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर तक बहनों की भीड़ सुबह 8 बजे से खबर लिखें जाने तक लगभग 30 हजार से अधिक बहनों ने राखी बाँधकर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के दीर्घायु यशस्वी जीवन का आशीर्वाद दिया ज्ञात हो समाजसेवी पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के अभी तक कोई बहन नहीं थी उन्होंने समस्त महिलाओ को अपनी बहन माना है पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि आधुनिक युग मे हम देख रहे है क़ि रिश्ते किस प्रकार नाजुक स्थिति मे है हमने पूरे राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया है व पूरे विधानसभा की महिलाओ को हमने बहन माना है सदैव एक भाई का फर्ज निभाने की कोशिश करूंगा, रक्षाबंधन पर्व एक रस्म नहीं एक रिश्ते की मजबूती की निशानी है हमें समाज मे हर चेहरे पर खुशी देखना है ज़ब सभी सुखी होंगे तभी हमारा समाज शशक्त बनेगा कार्यक्रम लगभग 30 हजार से अधिक सभी बहनों ने राखी बाँधी, सभी को एक समान सम्मान किया गया कार्यक्रम शाशन प्रशाशन के लोगो के अतिरिक्त  क्षेत्रीय वरिष्ठजनो के अतिरिक्त प्रसिद्ध आल्हा गायिका काजल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वय बीघापुर व सुमेरपुर पवन पासवान व योगेश बाजपेई, क्षेत्राधिकारी बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा, बिहार थाना अध्यक्ष अतुल सिंह, उपनिरीक्षक rn पाण्डेय, बीरेंद्र सिंह,बैजनाथ सिंह,इकबाल सिंह प्रधान,आशू सिंह राठौर प्रधान,मानवेन्द्र सिंह,उपेंद्र सिंह रोहित,धुन्नी सिंह मुनऊ खेड़ा, पिंटू प्रधान,अजय पटेल, सारिका पटेल, नीतू वर्मा, सुदामा देवी, प्रखर सिंह, जुगराज सिंह, सुरेश पटेल, साहिल वर्मा, राघवेंद्र सिंह, दिनेश बाबा, पंकज सिह, सेनू यादव, सुनील सिंह, गोलू सिंह, कुंवर महेंद्र सिंह, रोहित सिंह, बड़े सिंह, आर के सिंह मामाजी, राजू पटेल, गुड्डू पटेल, बंशीलाल लोधी, मनोज सिंह,पूर्व प्रधान नीलेश कुमार, बड़े सिंह,रामू रावत सहित हजारो महिलाये उपस्थिति रही

Global Times 7

Related Articles

Back to top button