उत्तर प्रदेश

चौथे दिन मिला जयचंद्र का शव 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान सेगुर नदी के तेज बहाव में डूबा था जयचंद्र


*सिखौला गांव के बरी घाट के पास मिला शव*

*14 किलो मीटर दूर तक एसडी आरएफ टीम ने तलाश कर खोज। निकाला शव* 
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 15 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।*  सदर कोतवाली क्षेत्र के इगुठिया गांव में शनिवार को करीब दो बजे भागवत कथा के समापन पर आयोजित विसर्जन यात्रा के दौरान एक युवक नदी के तेज बहाव में डूब गया था।
       सलैया गांव निवासी जयचंद गुप्ता 38 वर्ष जब विसर्जन में शामिल लोग बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए नदी में हवन और पूजन सामग्री का विसर्जन कर रहे थे तभी नदी के तेज बहाव में जयचंद गुप्ता नदी में डूबने लगे और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो सके घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और  एसडीआरएफ गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई गोताखोरों ने काफी  खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला था चौथे दिन मंगलवार को सिखौला गांव के पास मिला शव जयचंद गुप्ता के पांच बच्चे हैं और उनके परिवार के लिए यह घटना अत्यंत दुखदाई है। जयचंद्र सात भाईयो में से सबसे छोटा था। पत्नी बंदना पांच बेटी राधिका 12 वर्ष नैना 9 वर्ष मोनिका 8 वर्ष शिवांगी 4 वर्ष और 8 माह की चंचल समेत परिवारजनों चार। दिनों से आस लगाए बैठे थे एनडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला पुलिस ने पंच नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button