उत्तर प्रदेशलखनऊ

पी०एम०स्वनिधि योजनान्तर्गत 1 जून को होगा महोत्सव का आयोजन, लाभार्थियों को किया जाएगा सम्मानित !

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
29 मई 2023

परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण हर्ष अरविंद ने सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि नगर पंचायत अकबरपुर, कानपुर देहात क्षेत्रार्न्तगत दिनांक 01.06.2023 सूडा/शासन द्वारा पी०एम०स्वनिधि योजनान्तर्गत महोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें 01 दिवसीय पी०एम०स्वनिधि महोत्सव के आयोजन के दौरान उक्त योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण ऋण के लिये आवेदनकर्ताओं से आवेदन प्राप्त करना तथा आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराते हुये ऋण वितरण हेतु अग्रिम कार्यवाही कराने के साथ-साथ सभी इन ऐक्टिव वेन्डर्स को डिजिटली एक्टिव कराने एंव कैशबैक के लाभ से अवगत कराते हुये अधिक-अधिक से डिजिटन लेन-देन हेतु लाभार्थियों प्रेरित करना अच्छी ऋण साख डिजिटल लेन-देन का प्रयोग करने वाले प्रथम 10 लाभार्थियों को चिन्हित कर सम्मानित किया जायेगा। लाभार्थियों के पारिवारिक सदस्यों को भी इस महोत्सव में प्रतिभाग हेतु सहर्ष आमंत्रित है। ताकि वह योजना का लाभ प्राप्त करने के उपरान्त अपनी जीवन शैली में हुये गुणात्मक सुधार के अनुभव को साझा कर सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button