उत्तर प्रदेशलखनऊ
नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात द्वारा स्वच्छता का दिया संदेश

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
रूरा कानपूर देहात नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात की जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी के आदेश अनुसार डेरापुर के इन्जुआ रामपुर ग्राम मे महाराणा प्रताप युवा मण्डल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम में स्वछता एवं श्रमदान कार्य करा के अंतर्गत रैली निकली , गीले सूखे कचरे के रखरखाव का संदेश दिया व सफाई की तथा लोगों को स्वछता के प्रति जागरुक किया कार्यक्रम में युवा मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप व सदस्य समेत महिला मण्डल अध्यक्षा अनामिका तिवारी व अनेक बालक बलिकाएं उपस्थित रहीं