कछपुरा देवरांव में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का मिला शव

Breaking
*मृतका की चारपाई के नीचे खून के निशान मिले, परिजनों में मचा कोहराम*
*एसपी, कोतवाल समेत पुलिस मौके पर पहुंची मृतका का डाक्टरों के पैनल से होगा पोस्टमार्टम*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 11अगस्त 2025*
*#बिधूना,औरैया।* कछपुरा देवरांव में कमरे के अंदर एक किशोरी का चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा पाया गया है वहीं उसकी चारपाई के नीचे खून के निशान भी पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ व कोतवाल पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं वहीं घटना की असलियत जानने के लिए एसपी ने डॉक्टरों के पैनल से उसका पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। . प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज चौकी के अंतर्गत आने वाले कछपुरा देवरांव निवासी कक्षा 8 की छात्रा लगभग 14 वर्षीय नैंसी पुत्री सत्यनारायण सक्सेना शनिवार की शाम अपने ताऊ के घर राखी बांधने गई थी और वह रात लगभग 10 बजे वहां से लौटी और कमरे के अंदर जाकर अंदर से कुंडी बंद कर लेट गई और सुबह आवाज देकर बुलाए जाने पर कोई आवाज ना आने पर परिजनों द्वारा दरवाजा किसी तरह खोला गया और देखने पर उसका संदिग्ध हालत में उसका शव चारपाई पर पड़ा पाए जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की चारपाई के नीचे खून पड़ा पाए जाने से घटना बेहद संदिग्ध मानी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर, सीओ पी पुनीत मिश्रा व कोतवाल मुकेश बाबू चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने घटना की हकीकत जानने के लिए डॉक्टरों के पैनल में उसका पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। इस घटना के समय मृतका नैंसी के भाई, बहन व मां नोएडा में थे और उसके पिता जानवरों के लिए बनी समीप की झोपड़ी में सोए हुए थे। इस घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।