उत्तर प्रदेश

डेढ़ लाख का हर्जाना भरने के बावजूद वन दरोगा कर रहा है अतिरिक्त शुल्क की मांग


पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

इमरान अहमद सिद्दीकी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

स्योहारा बिजनौर।नगर निवासी आरिफ पुत्र सुल्तान,अशरफ पुत्र रौनक ,जुबेर पुत्र निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री को भेजे एक प्रार्थना पत्र में वन कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वो लो अप्रतिबंधित पेड़ो का कटान करके परिवार चलाते हैं जिन्होंने ज्ञान के अभाव में 8 सूखे हुए प्रतिबंधित पेड़ काट लिए थे जिसके बाद 2 अप्रैल की रात वन रेंज के अधिकारी अशरफ और जुबेर को कार में बैठाकर धामपुर कार्यालय ले गए थे और उन्हें डरा धमका कर दोनो से एक सादे पेपर में साइन करा लिए थे जिसके बाद भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष हाजी परवेज अख्तर द्वारा अधिकारियों से बात करने के बाद देर रात इस शर्त पर छोड़ा की दो दिन के अंदर डेढ़ लाख रु जमा करके हर्जाने की रसीद बनवानी पड़ेगी वरना तीनो को जेल भेजने की धमकी दी गई,जिसके बाद वन अधिकारी तेजपाल और विजय भारत तीनो को बार बार हर्जाना भरने को धमकी देते रहे जिसके बाद उधार पानी करते हुए तीनो ने डेढ़ लाख की रकम जमा कर दी लेकिन इसके बाद भी बन कर्मियों का सितम खत्म नही हुआ पैसे जमा करने के बाद रसीद मांगी जा रही है तो तेजपाल और विजय भारत अब 50 हजार रु और मांग रहे हैं नही देने पर रसीद न देने और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं जिसके साक्ष्य पीड़ितो के पास हैं, अब तीनो ने मुख्यमंत्री से न्याय और रसीद दिलाने की गुहार लगाई है।
वहीं आधिकारियों ने आरोप को निराधार बताया है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button