उत्तर प्रदेशलखनऊ

आगामी 15 व 16 अक्टूवर को जिले के 28 पीईटी परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में 52128 परीक्षार्थी लेंगे भाग, तैयारियां पूरी

जिलाधिकारी ने दो दिन समस्त स्कूल,कोचिंग सेंटर,फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखने के दिए निर्देश,आदेश जारी

दूर से आने वाले परीक्षार्थी के लिए परीक्षा सेंटर तक बसों की व जिले में ऑटो की जिलाधिकारी ने की व्यवस्था

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। आगामी 15 व 16 अक्टूवर को जिले के 28 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होने वाली पीईटी परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र वर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर,फोटो स्टेट की दुकानें ,गल्ला मंडी बंद रहेंगी। वही बताया की पी ई टी की परीक्षा में जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर 52 हजार एक सौ अट्ठाईस परीक्षार्थी भाग लेंगे । परीक्षा की देखरेख में 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,रिजर्व में 2 ,स्टेटिक मजिस्ट्रेट 28, रिजर्व में 8 मजिस्ट्रेट रहेंगे। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील कि अगर आवश्यक कार्य न हो तो शाम 6 बजे के बाद ही बाजार के लिये निकलें। और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने में प्रशासन का सहयोग करे। जिलाधिकारी ने बताया की परीक्षा केन्द्रों तक अभ्यर्थियों के पहुंचने के लिये रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। औरैया से आगरा व दिबियापुर के लिये आज से ही बसे चलने लगीं व स्थानीय स्तर पर भी ऑटो की व्यवस्था की गई है। वही आगरा व झाँसी से अभ्यर्थियों को लेकर आने वालीं बसें मंडी समिति औरैया में ठहरेंगी। यहाँ से अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर बस व अन्य संसाधनों से जा सकेंगे। जिलाधिकारी के अनुसार अभ्यर्थियों से निर्धारित किराया ही लिया जाएगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ बैठक कर परीक्षा के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button