उत्तर प्रदेश

भट्टा स्वामी नहीं कर रहा मजदूर का भुगतान,पीड़ित परेशान!

*ककोर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र, लगाई भुगतान कराने की गुहार*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 10 सितंबर 2025*
*#औरैया।*  भट्टा मालिक द्वारा एक मजदूर व उसके साथियों का शेष बचा भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे वह लोग परेशान हैं। पीड़ित मजदूर ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर जहां मामले से अवगत कराया है। वहीं भुगतान कराए जाने की भी मांग की है।
     ककोर जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में उरई जनपद के मच्छर चौराहा, गणेशगंज निवासी दिलीप बेलदार पुत्र स्वर्गीय लल्लू राम ने बताया है कि वह शहर कोतवाली के ग्राम जनेतपुर में स्थित शक्ति ईट उद्योग पर कच्ची ईट ढुलाई का काम करता था। बताया कि वह खुद और उसके साथ कुछ अन्य साथी भी काम कर रहे थे। शिकायती पत्र में उसने उल्लेख किया है कि काम की शुरुआत के पहले उसे एडवांस के तौर पर 1 लाख 25 हजार रुपए दिया गया था। इसके बाद ट्रैक्टर तेल का खर्च के रूप में 1 लाख 75 हजार रुपए मिला। जबकि खाना खुराकी के लिए 2 लाख 8 हजार रुपए मिले। इस प्रकार कुल रकम पांच लाख आठ हजार रूपये प्राप्त हुए। पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया है कि उसने और साथियों ने मिलकर 20 लाख ईटें भट्टे पर पहुंचाई थी, इस प्रकार पूरे काम का रुपए 12 लाख बना था। जिसमें सिर्फ 5 लाख 8 हजार रुपए मिले हैं जबकि 6 लाख 92 हजार रुपए बकाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार भट्ठा मालिक से एग्रीमेंट में यह तय हुआ था, भट्ट बंद होने के 10 दिन के बाद पूरा भुगतान कर दिया जाएगा मगर आज ढाई माह बीतने जा रहा है,अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। शिकायती पत्र में पीड़ित दिलीप ने बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व उसके पत्नी और बच्चे को भी भट्टा स्वामी ने अपने साथियों के साथ बंधक बना लिया था, लेकिन अधिकारियों से शिकायत करने के बाद उन्हें तो छोड़ दिया है। शिकायतकर्ता का कहना कि कई बार वह बकाया धनराशि की मांग भट्ठा मालिक से कर चुका है लेकिन वह हर बार उसे डरा धमका कर टरका देता है। दिलीप ने आगे कहा कि अब उसने अधिकारियों की चौखट का सहारा लिया है और उन्हीं से भुगतान करवाने की मांग की है। शिकायती पत्र में उसने उल्लेख किया है कि उसके पिता का निधन हो गया है और उनकी त्रयोदशी 18 सितंबर को होनी है। ऐसे में त्रयोदशी से पहले भुगतान हो जाए तो सारे काम काज ठीक-ठाक निपट जाएंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button