नगर भ्रमण शोभायात्रा के साथ संपन्न हुई रसडा़ की ऐतिहासिक रामलीला

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसडा (बलिया) रामलीला कमेटी रसड़ा द्वारा राम वन गमन से शुरू हुई ऐतिहासिक रामलीला राम राज्याभिषेक के बाद मंगलवार को रामचंद्र जी का नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ रामलीला संपन्न हुई । नगर भ्रमण शोभायात्रा के दौरान अनेक झांकियां देखने को मिली साथ ही ऊंट घोड़े हाथी भी देखने को मिला । राम लक्ष्मण सीता भरत शत्रुघ्न रथ पर सवार वह रामलीला कमेटी के सदस्य नगर भ्रमण में हिस्सा लिया जगह जगह भगवान राम की जयकार भी लगाया गयी नगर भ्रमण शोभायात्रा नगर के ठाकुरबाडी से होकर मुन्सफी मोड, हास्पिटल रोड, उत्तरपट्टी, प्यारेलाल चौराहा होते हुए रामलीला स्थल पहुंचकर सम्पन्न हो गया। इस शोभा यात्रा मे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जेपी जायसवाल, संजय जायसवाल ,मनोज पाण्डेय टून्नाबाबा ,अरविंद पाण्डेय अंजनी तिवारी, त्रिलोकी आदि शामिल रहे।