उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कार्रवाई करने से कतरा रहा स्वास्थ्य विभाग

28 अक्टूबर की रात हो गई थी जच्चा-बच्चा की मौत लगा था भ्रष्टाचार का आरोप

न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित करेगा मुख्यमंत्री से शिकायत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में विगत 27 अक्टूबर 2022 को विकासखंड भाग्यनगर क्षेत्र के ग्राम कर्रई थाना फफूँद निवासी एक युवक ने प्रसव पीड़ा के चलते अपनी 35 वर्षीय पत्नी को अस्पताल ले आया था, जहां पर उससे एक महिला स्टाफ ने प्रसव कराने के नाम पर 5 हजार की मांग की थी। इस आशय की जानकारी होने पर सीएमएस ने अस्पताल के में भर्ती करा दिया था, लेकिन मौजूद स्टाफ ने कोई संज्ञान नहीं लिया, प्रसूता तड़पती रही। 27/ 28 अक्टूबर की रात महिला को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। सैफई पहुंचने से पहले जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इस आशय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिस पर सीएमओ ने पीड़ित के बयान भी दर्ज किए थे। इसके बावजूद अभी तक आरोपित के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे पीड़ित बहुत ही दुःखी है। उसका कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से इस आशय की शिकायत करेगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग दोषी महिला स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहा है। यह बहुत ही खेद का विषय है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी लगातार टालमटोल किए जा रहे हैं। इसके पीछे क्या कारण है? यह एक जांच का विषय है।

पीड़ित का बयान


विकासखंड भाग्यनगर थाना फफूँद क्षेत्र के ग्राम तर्रई फतेहपुर बेनी निवासी सज्जन शर्मा पुत्र लाखन सिंह शर्मा की पत्नी विमला देवी 35 वर्ष को 27 अक्टूबर 2022 की शाम प्रसव पीड़ा हुई। जिसके चलते वह अपनी पत्नी को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में लाया और भर्ती करने को कहा। उसी समय अस्पताल की महिला कर्मचारी ने सज्जन से प्रसव कराने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग की। जिस पर महिला के पति ने कहा की उसके पास रुपए नहीं है, तभी महिला कर्मचारी ने उसे डांटा और कहा कि जब तुम्हारे पास रुपए नहीं है तो यहां क्यों लाये। यहां से और कहीं ले जाओ। इसी बात को लेकर महिला का पति अपनी पत्नी को गोद में उठाकर दूसरी जगह ले जाने के लिए निकला और महिला को वाहन का इंतजार करते हुए सड़क के किनारे फुटपाथ पर लिटा दिया। यह नजारा देखकर अस्पताल के चिकित्सकों में हलचल मच गई। मामला गर्म होता देख कर सीएमएस व अन्य चिकित्सक अस्पताल के बाहर सड़क पर आये और स्ट्रेचर मगाकर महिला को पुनः अंदर ले गये, और भर्ती कराया। साथ ही महिला के पति से कहा कि उससे कोई भी रुपए नहीं मांगेगा। मामला बढ़ता देख कर महिला कर्मचारी अस्पताल से लोगों की नजरों से ओझल हो गई थी। आपको बताते चलें कि प्रसव पीड़ा से महिला वार्ड में तड़प रही थी एवं उसे ब्लीडिंग हो रही थी। लेकिन डॉक्टरों ने कोई भी तब्जो नहीं देकर महिला को तड़पता छोड़ दिया। 27/28 अक्टूबर की रात महिला को अमानबियता दिखाते हुए एंबुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया। महिला की सैफई पहुंचने से पहले ही इकदिल के पास मौत हो गई। रेफर करने से पहले महिला एवं उसका पति गिडिडाता रहा। पीड़ित की एक पुत्र 5 वर्ष व पुत्री 3 वर्ष की है, जिनकी देखरेख व पालन-पोषण करने वाला कोई भी नहीं है। इस संबंध में पीड़ित ने सीएमओ को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी उन्होंने जांच करते हुए पीड़ित के बयान भी लिए। इसके साथ ही जेडी ने अस्पताल आकर जांच पड़ताल भी थी। इसके बावजूद अभी तक कोई भी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा अमल में नहीं लाई गई है। यह बहुत ही खेद का विषय है। पीड़ित सज्जन का कहना है कि एएनएम आशा वर्मा ने उससे प्रसव के नाम पर 5000 रुपए की मांग की थी। चिकित्सकों की लापरवाही से उसकी पत्नी की मौत हो गई है। अब यदि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह माननीय मुख्यमंत्री से इस आशय की शिकायत करेगा।
क्या कहते है जिम्मेदार इस संबंध में बुधवार को दूरभाष के माध्यम से जब सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उन्होंने डीजी मैडम को सभी कागजाद, रिपोर्ट व बयान स्वयं दे दिए हैं। वह कार्रवाई नहीं कर सकते हैं, जो भी कार्रवाई होगी उच्चस्तरीय होगी जो अभी प्रचलित है। इसी प्रकार जब दूरभाष के माध्यम से सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सीएमएस को सीडी बना कर दी है। प्रार्थना पत्र भी दिया है तथा वीडियो बयान भी उपलब्ध करा दिया है। कार्यवाही तो करनी ही पड़ेगी, यदि सीएमएस को कोई आपत्ति है तो वह मजिस्ट्रेटी जांच भी करा सकते हैं। कुल मिलाकर मामला अधर में लटका हुआ है, देखना है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग इस ओर कब ध्यान देगा? पीड़ित व जनता के लोग दोषी एएनएम पर कार्रवाई की बाट जोह रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button