उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवकली महोत्सव मंच पर जिला समन्वयक अक्षय यादव हुए सम्मानित।
कस्बा कंचौसी में खुशी की लहर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
आसिफ राइन जिला शहर के तिलक नगर में चल रहे देवकली महोत्सव का समापन सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में देवकली महोत्सव में तन्मयता,तथा समर्पण के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले डी सी महिला कल्याण औरैया अक्षय यादव को सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव ने अपनी बखूबी जिम्मेदारी निभाने वाले अक्षय यादव ब पवन कुमार की जमकर प्रसंशा भी की।
इस सम्मान केलिए अक्षय यादव को कस्बे के युवाओं,तथा सभी वर्गों के लोगो ने शुभकामनाएं और बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस सम्मान समारोह में तीनों तहसीलों के एस डी एम,जिला कार्यक्रम अधिकारी ,नायब तहसीलदार,सदर विधायक गुड़िया कठेरिया,सी डी ओ अनिल कुमार तथा कई पत्रकार बंधु मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button