उत्तर प्रदेश

नीरज गौतम बनीं अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य

पार्टीजनों व शुभचिंतकों ने दी बधाइयां

*नीरज गौतम बनीं अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य*

*पार्टीजनों व शुभचिंतकों ने दी बधाइयां

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 25 अगस्त 2024*

*#औरैया।* उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्यपाल महोदय की संस्तुति पर जिले की कर्मठ एवं लगनशील भाजपा नेत्री सुश्री नीरज गौतम को उनकी पार्टी के लिए दी गई सेवाओं और योगदान के अलावा समाज के कमजोर वर्ग खासकर अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष को देखते हुए उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश का सदस्य नियुक्त किया है। आयोग का सदस्य बनाए जाने पर नीरज गौतम को ढेरसारी बधाइयां मिल रही है। .
   आयोग की सदस्य बनीं नीरज गौतम भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री व प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी हैं। इसके अलावा श्री गुरु रविदास विकास पीठ दिल्ली की प्रदेश महामंत्री, पूर्व जिला संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय सेविका समिति औरैया के अलावा भाजपा की विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। सुश्री नीरज गौतम समाजशास्त्र से एमए बीएड, एलएलबी तक शिक्षित हैं। उनकी नियुक्ति का पत्र कल शुक्रवार 23 अगस्त को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ० हरिओम द्वारा जारी किया गया जिसमें उन्हें राज्यपाल की संस्तुति पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का सदस्य बनाया गया है। सुश्री नीरज गौतम को आयोग का सदस्य बनायें जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत , गोपाल सेवा संस्थान औरैया व श्री पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सुश्री नीरज गौतम को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button