उत्तर प्रदेशलखनऊ

कबाड़ की दुकान में आगलगी से लाखों की हुई क्षति

ग्लोबलटाइम्स-7डिजिटलन्यूजनेटवर्क लल्लन बागी बलिया – GT-70034

बलिया ॥ रसडा स्थानीय नगर के प्राइवेट बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की भोर में लगभग तीन बजे शार्ट सर्किट के कारण संतोष कबाड़ी के दुकान में भीषण आग लग गयी।इस घटना में लाखों रुपए की कबाड़ के सामान आग की भेंट चढ़ गई। बताया जाता है कि अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखा कबाड़ का सामना धू-धू कर जलने लगा और विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दुकानदार संतोष गुप्ता को देने के साथ फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर अग्निशमन दल के जवान दो गाडियां लेकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।आग इतनी बिकराल थी की फायर विग्रेड के तीसरी गाडी लानी पडी। बुझाने में आसपास के लोग भी लगे रहे। जे सी बी से समान हटाने के लिए लगाया गया था आग के रौद्र रूप अधिक आग व धुआँ से उस पीछे हटना पड़ा। कई घंटे तक काफी मशक्कत के बाद सुबह में आग पर काबू पाया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button