उत्तर प्रदेश

पुलिस कप्तान ने किया मॉडर्न बैरक और भोजनालय का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश

पुलिस कप्तान ने किया मॉडर्न बैरक और भोजनालय का लोकार्पण

*- स्थानांतरण पर पुलिस कप्तान को दी गई विदाई*

 

*- जिले भर के पुलिस अधिकारी रहे मौजूद*

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 11 सितंबर 2024

अजीतमल,औरैया।* जनपद औरैया की पुलिस कप्तान चारू निगम ने अजीतमल कोतवाली में प्रदेश के मॉडल पुलिस बैरक और भोजनालय का लोकार्पण किया। इस दौरान पुलिस कप्तान के स्थानांतरण होने पर भावभीनी विदाई दी गई।

       बुधवार को अजीतमल कोतवाली में पुलिस कप्तान चारू निगम ने कोतवाली में बने प्रदेश के मॉडल बैरक और भोजनालय का लोकार्पण किया। तदुपरान्त पुलिस कप्तान के स्थानांतरण पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया जहा जनपद भर से मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कप्तान के साथ किए गये कार्य के अनुभव सांझा किया। इस दौरान पुलिस कप्तान चारू निगम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्थानांतरण जनपद में चार्ज लेने के 6 माह बाद ही हो गया था। लेकिन मैं तो लकी रही हूं कि अच्छे अफसरों का सानिध्य मिला और जनपद में दो वर्ष से अधिक समय कार्य करने का अनुभव मिला। लंबे समय तक जिले की कानून व्यवस्था संभालने के लिए उन्होंने अपने साथ कार्य करने वाले वर्तमान स्थानांतरित पुलिस कर्मियों, सेवानिवृत पुलिसकर्मियों, जनपद की जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एके मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर एमपी सिंह, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, जिला प्रभारी फायर शशि भूषण मिश्र,कोतवाल अजीतमल राजकुमार सिंह ,इंस्पेक्टर जीबाराम यादव, निरीक्षक अपराध रुद्र नारायण त्रिपाठी सहित जनपद के सभी थानों के प्रभारी मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button