अहिरौरा मे चल रही पंचम श्रद्धांजली किक्रेट प्रतियोगिता में भरथीपुर का परचम लहराया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बीघापुर तहसील क्षेत्र के अहिरौरा में चल रही पंचम श्रद्धांजलि कब क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को भरथीपुर व रिसाल खेड़ा के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, भरतीपुर क्रिकेट टीम ने अच्छी बैटिंग व फिल्डिंग के चलते रिसाल खेड़ा को करारी शिकस्त दी।

गुरुवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच भरथीपुर व रिसालखेड़ा के बीच हुआ। जिसमें रिसालखेड़ा ने टास जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए भरथीपुर क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बनाये स्कोर का पीछा करने उतरी रिसालखेड़ा टीम 12 ओवर में 135 रन बनाकर आल आउट हो गयी। भरथीपुर की टीम कप्तान श्रेयष ने 8 छक्का, 4 चौका व 2 विकेट लेकर मैन आफ द मैच जीता। क्रिकेट मैच में प्रमुख रूप से जीतेन्द्र सिंह रिंकू, अभिषेक, सतीश कुमार, विपिन सिंह, पिंकू सिंह, शिव बाबू, रमेश सिंह, अंजनी सविता व कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।