उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदेश मे हो रहा है जबर्दस्त निवेश मिल रहा है लोगों को रोजगार- राकेश सचान

भाजपा का उद्देश्य विशुद्ध रूप से लोगों की सेवा करना जबकि दूसरे लोगों का उद्देश्य परिवारवाद बढाना- प़काश पाल

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन पुखरायाॅ नगरपालिका वेंकट हॉल में संपन्न हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का पुखरायां में भव्य स्वागत किया गया अविनाश सिंह चौहान को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की विशुद्ध सेवा करना है जबकि विपक्षी पार्टियों का मुख्य उद्देश्य अपने कुनबे को धनवान बनाना परिवारवाद जातिवाद अराजकता विपक्षी पार्टियों का मुख्य हथियार है सपा शासनकाल में प्रदेश अराजकता के दौर में था घर से निकलना मुश्किल था महिलाओं एवं बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश में डर का माहौल था योगी सरकार आते ही गुंडे और माफियाओं का समुचित इलाज किया गया उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए जबरदस्त इन्वेस्टमेंट किया गया स्टारटप योजनाएं प्रारंभ की गई जिससे विकास की गति को बढ़ाया जा सके प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं गांव में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए गांव में पानी की टंकी की योजना मोदी और योगी सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है पहले गरीब माताओं के लिए गैस सिलेंडर एक सपने के समान था आज हर गांव में गरीब माताओं के लिए मुफ्त में सिलेंडर प्रदान किया गया गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख तक मुफ्त इलाज मोदी सरकार के द्वारा ही संभव हुआ 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न योजना मोदी सरकार की ही देन है करोना काल में अन्न योजना संजीवनी साबित हुई गरीबों के लिए जनधन खाते हर गरीब को बिजली की उपलब्धता गांवों में मुफ्त कनेक्शन बिजली की उपलब्धता ग्रामीण अंचलों में सभी को शौचालय गांव को संपर्क मार्गों से जोड़ना गरीब बेटियों के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाएं चलाना मोदी एवं योगी की डबल इंजन सरकार की मुख्य उपलब्धि है सपा शासनकाल में सरकारी नौकरियों के लिए लिस्ट बनाई जाती थी होनहार विद्यार्थियों का गला घोट कर सरकारी नौकरियां पैसा लेकर दी जाती थी चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक अनुसूचित पिछड़े वर्ग को मिला है भाजपा गरीब पिछड़े अनुसूचित का विशेष ध्यान रखकर उनके जीवन स्तर को बढ़ाने का काम कर रही है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास अवधारणा को आगे लेकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा उत्तर प्रदेश में भारी भरकम निवेश आ रहा है निश्चित ही बेरोजगारी दूर होगी भाजपा की करनी एवं कथनी में कोई अंतर नहीं है जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा कानपुर देहात की जनता ने निकाय चुनाव में भारी बहुमत के साथ चुनाव में विजयी बनाया है इसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं उनकी लगन एवं पार्टी की नीतियों के कारण ही हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सफल हुए हैं निश्चित इसका लाभ कानपुर देहात को प्राप्त होगा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राम लखन रावत एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने संबोधित किया दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया राहुल अग्निहोत्री पूर्व विधायक विनोद कटियार पूवं जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी बंसलाल कटियार राजेंद्र सिंह चौहान स्वतंत्र पासवान योगेंद्र द्विवेदी नगरपालिका अध्यक्ष पूनम दिवाकर विनोद निषाद अंशु त्रिपाठी शिवबीर भदौरिया बीटू द्विवेदी परवेश कटियार प़मोद त्रिपाठी युवा जीतू शमां हषिंत अग्रवाल करूणाशंकर दिवाकर सुमित कटियार रेणुका सचान देवेश बरौली जिला मीडिया प़भारी विकास मिश्रा सहित सैकड़ों कायंकतां मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button