उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशलखनऊ
देवास जिला कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्राम देवली की श्रीमती चांद का का लाडली बहना योजना का आवेदन भरा

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास
देवास म.प्र.
देवास 02अप्रैल 2023
कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिंह चौहान ने ग्राम देवली #मुख्यमंत्रीलाड़लीबहना_योजना के आवेदन भरने के लिये बनाए गए शिविर का निरीक्षण के दौरान ग्राम देवली की श्रीमती चांद बी पति मेहबूब खां का लाडली बहना योजना का आवेदन फॉर्म पूरी प्रक्रिया करके भरा। इस दौरान उन्होंने आवेदन फॉर्म भरने की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया।