उत्तर प्रदेशलखनऊ

मतगणना के दिन ट्रैफिक व्यवस्था का रूट चार्ट निर्धारित

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 मई 2023

#औरैया।

नगर निकाय मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के दिन विशेष व्यवस्था की गई गयी है। तिलक इंटर कॉलेज औरया तथा विशम्भर भारती विद्यालय औरैया में दिनांक 13 मई को नगर निकाय निर्वाचन 2023 की मतगणना संपन्न होनी है। जिसके तहत ककोर से औरैया की तरफ आने वाले सभी वाहन एलजी गार्डन से बाईपास होकर, देवकली चौराहे से ककोर जाने वाले वाहन जालौन चौराहे से बाईपास होकर एलजी गार्डन होते हुए जाएंगे, वहीं मतगणना स्थल तिलक इंटर कॉलेज जाने वाले वाहन जमालशाह तिराहा होते हुए नुमाइश ग्राउंड तक जा सकेंगे तथा यहीं पर पार्किंग उपलब्ध रहेगी, साथ ही हाजी पंप तिराहा से सुभाष चौराहे के बीच यातायात जनसामान्य हेतु बंद रहेगा। वहीं विधूना में भगत सिंह चौराहे से तहसील तिराहा तक एक ही लेन से दोनों साइड के वाहन चलेंगे। अजीतमल में बिजली घर तिराहा पीपल के पेड़ के पास से जनता इंटर कॉलेज की ओर जाने वाले वाहन तथा मेला ग्राउंड से जनता इंटर कॉलेज की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button