उत्तर प्रदेशलखनऊ

करवा चौथ के लिए बाजार हुए गुलजार
दुकानों पर दिखी महिलाओं की भीड़

सजाना है मुझे सजना के लिए◇◇◇◇


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात में करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक लौट आई वहीं महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए सजने संवरने का सामान खरीदते नजर आई पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं इस बार यह व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को है इसके लिए बाजार गुलजार हो चुके हैं महिलाएं करवा के साथ साड़ी ज्वेलरी वा सिंगार के सामान की खरीदारी बाजारों से कर रही हैं वही बाजारों ने खरीदारी करते ही महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है त्यौहार को लेकर नव विवाहिता ओ मैं अधिक उत्साह देखा जा रहा है इधर लगातार बारिश के बाद बाजारों में रौनक लौट आई है बाजारों में भीड़ भाड़ नजर आ रही है महिलाओं ने ज्वेलरी साड़ी सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री की खरीदारी की इसमें नवविवाहित जुड़े अधिक संख्या में खरीदारी करते हुए दिखाई दिए पुखरायां कस्बे के सर्राफा व्यापारी प्रशांत गोयल पुरुषोत्तम अग्रवाल राम जी संजय बंसल आदि ने ने बताया की करवा चौथ के कारण मंगलसूत्र अंगूठी पायल की बिक्री ठीक हो रही है वहीं कुछ लोगों के द्वारा चांदी के करवा की भी मांग की जा रही है बाजार में वस्त्र विक्रेता कमल सोनी भूरा आशा साड़ी राज कलेक्शन नवाब साड़ी नन्ने आदि ने बताया की महिलाएं बनारसी कढ़ाई वाली साड़ियों की मांग ज्यादा कर रही हैं वही नए नए डिजाइन की साड़ियां महिलाओं को अधिक लुभा रही हैं चूड़ियों की दुकान कॉस्मेटिक की दुकान सर महिलाओं की अधिक भीड़ देखी जा सकती है वहीं महिलाएं साड़ी से मिलने वाले कंगन चूड़ी खरीदती नजर आई
ब्यूटीशियन की हो रही है एडवांस बुकिंग
करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं इसके लिए नवविवाहिता में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में सजने सवरने के लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है पहला करवा चौथ होने के चलते कई महिलाएं महानगरों के पार्लर में भी संपर्क कर रही हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button