उत्तर प्रदेशलखनऊ
असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़
नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर, बलिया। ट्रैक्टर के असंतुलित होकर पलटने से भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर की गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया लखौली गांव निवासी राम जीतन समीप के ही भट्ठा पर ईंट ठुलाई का काम करते थे। मंगलवार की शाम के समय वापस लौटते समय अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार राम जीतन (40) वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।