अचानक आधा दर्जन घरों में आग लगने से लाखों रुपए कीमती सामान गृहस्ती का हुआ खाक।
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 जून 2023
सिकंदरा
आग की लपटें देख ग्रामीणों में मचा कोहराम
दमकल कर्मियों ने कई घंटे बाद आग पर पाया काबू
आधा दर्जन बकरियां आग की चपेट में झुलसी दो की दर्दनाक मौत
सिकंदरा कानपुर देहात। आज सुबह 10 बजे के लगभग अचानक गुरदही बंजारन डेरा में अचानक आग लग जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आ जाने से घरों में रखा हुआ सामान लाखों रुपए का जलकर खाक हो गया।प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा तहसील क्षेत्र के गांव गुरदही बुजुर्ग डेरा में आज सुबह अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से करीब आधा दर्जन गरीबों के आशियाना जलकर खाक हो गए। वहीं पर घर में रखा गृहस्ती का सामान राख में तब्दील हो गया। आग के तांडव ने दो बकरियों को जिंदा जला डाला एवं आग की लपटों से करीब 3 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। आग लगने की घटना की खबर पाकर परगना अधिकारी सिकंदरा आशीष कुमार मिश्रा एवं तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से दमकल मशीनों के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तहसीलदार पूर्णिमा सिंह ने बताया कि अग्निकांड से हुए नुकसान की जांच की जा रही है। पीड़ितों को उचित मुआवजा शासन द्वारा दिलाया जाएगा।