कंचौसी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ओवर ब्रिज व अंडर पास दोनो का होगा निर्माण वर्षों से अधूरे ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

*अंडर पास वर्तमान क्रासिंग पर तो ब्रिज फाटक से थोडा दूर जिनके बन जाने से जनता की लम्बे समय से मांग होगी पूरी अंडर पास का भी शीध्र निर्माण होगा शुरू*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*
कंचौसी रेलवे क्रासिंग पार करने को लम्बे समय से जूझ रही कंचौसी नगर व आसपास जिला औरैया कानपुर देहात कन्नौज जालौन की हजारो जनता सैकडो वाहन चालकों व किसान मजदूर व्यापारी छात्र शिक्षक , नेता ,नौकर पेशा,सभी उम्र वर्ग के लोगो के लिए यह एक बडी खुश खबरी भरी खबर है कि, कंचौसी रेलवे स्टेशन पर अंडर पास और ओवर ब्रिज अगले वर्ष के अंत तक आवागमन के लिए बन कर तैयार हो जायेंगे। जिनके निर्माण के लिए इंडियन रेलवे व उसकी सहयोगी कम्पनी डीएफसी दोनो की जरूरी औपचारिकता पूरी हो चुकी है। निर्माण से जुडे इंजीनियरो की टीम मौका मुआइना भी कर चुकी है।
अंडरपास चालू क्रासिंग औरैया रसूलाबाद मार्ग पर तो ओवर ब्रिज कंचौसी स्टेशन बान रानेपुर गांव के बीच निर्माणाधीन जगह पर बनाया जायेगा। जो बान झींझक रोड से रसूलाबाद मार्ग नहर पार जोडेगा। जिनके निर्माण पर रेलवे और प्रदेश सरकार बडी रकम खर्च करेगी।
ब्रिज निर्माण के साथ अंडर पास बनाने की मांग कंचौसी के आमजन के साथ साथ व्यापारी पत्रकार सभी दलो के स्थानीय नेता एवम नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिंह भोले व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात पहले ही पत्र भेजकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियो से कर रहे थे। जो मांग अब धरातल पर शीघ्र उतरने वाली है। इसकी जानकारी कल शुक्रवार कंचौसी घसा का पुरवा सूखमपुर ढिकियापुर के बीच डीएफसी से प्रभावित किसानो के बीच समस्या का समाधान करने पहुंचे डीएफसी के सहायक परियोजना प्रबंधक छोटेलाल इंडियन रेलवे सैक्सन इंजीनियर अनुपम कुमार व फफूंद रेलवे स्टेशन निर्माण के इंजीनियर सौरभ कुमार ने कंचौसी क्रासिंग पर जाम की समस्या के समाधान की बात किसानो ने अधिकारियो के सामने उठाई । इन अधिकारियो ने दोनो ब्रिज व अंडर पास शीघ्र निर्माण का लोगो को भरोसा दिया जिनका शीघ्र निर्माण शुरू हो जायेगा।