उत्तर प्रदेशलखनऊ

बैंक वीएलई संचालक के साथ हुआ 2000 का ऑनलाइन फ्रॉड


अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता


Global times 7news network,fatehpur
बिंदकी/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा चौकी के अन्तर्गत एक ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है । जिसको सुनकर आप भी चकित हो जाएंगे ,क्यो की इस बार कोई अनजान व्यक्ति या अनपढ़ के साथ फ्रॉड नही हुआ है बल्कि पैसे लेन देन करने वाले प्रशिक्षित बैंक वीएलई संचालक के साथ हुआ है ।

जिसको 112 डायल में चलने वाला व्यक्ति बता कर अपने जाल में फंसा लिया । मुसाफा ग्राम निवाशी बड़ौदा बैंक वीएलई संचालक राजकिशोर तिवारी पुत्र रूपकिशोर तिवारी को दिनांक 19/12/2022 को शाम तकरीबन 8171244243 नम्बर से 9793188389 पर फोन आता है और अपना नाम नरेन्द्र सिंह बताता है। और कहता है कि 9045077149 इस नम्बर को बताते हुए बोलता है, कि मुसाका चौकी से दीवान जी पैसा देने आ रहे हैं। 2000 रु० A/C HD 10114686858, IFSC, 1DFB 0021231 राकेश कुमार के खाते मे आप डाल दे रास्ते में फसा हुआ है। इन्होंने अपने पुत्र रवि किशोर से खाते में पैसे डलवा दिया। जिसके पश्चात वह नम्बर बंद हो गया , प्रार्थी ने बताया कि जानकारी मुसाफा चौकी इंचार्ज सुनील यादव दी थी लेकिन उनका कहना है कि सतर्क रहें अब जो हो गया उसके हम क्या कर सकते हैं । फ्रॉड करने वाले के नम्बर पर कई बार फोन लगाने पर नही उठाता है । इसकी शिकायत जनसुनवाई एप के माध्यम से शिकायत की गई है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button